लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Side Effects for Skin : अक्सर हम अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के चक्कर में चेहरे पर ऐसी कई चीजें लगा लेते हैं जिसका फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है. हम आपको बता रहे हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको भूल से भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Sleep Affecting Health – अपनी उम्र के हिसाब से जानिए आपके लिए कितने घंटे की नींद है जरुरी
नींबू (Lemon)
कुछ लोग नींबू के छिलके से चेहरे की सीधेतौर पर मसाज करते हैं, या नींबू के रस को चेहरे पर लगा लेते हैं. नींबू को कभी भी सीधे चेहरे पर इस्तेमाल नहीं किया जाता. इससे चेहरे के निखार पर फर्क पड़ता है और स्किन का रंग सांवला सा नजर आता है.
गर्म पानी (Hot Water)
कुछ लोगों को गर्म पानी से चेहरा धोने की आदत होती है. गर्म पानी से मुंह धोने से स्किन की नमी खत्म होती है और चेहरे पर रूखापन आता है. इसकी बजाय चेहरे पर स्टीम लेना बेहतर है.
टूथपेस्ट (Toothpaste)
चेहरे पर कोई फुंसी या पिंपल निकलने पर लोग कई बार टूथपेस्ट लगा लेते हैं. टूथपेस्ट से उस स्थान पर काला धब्बा पड़ सकता है.
वैक्स (Wax)
चेहरे पर वैक्स कराने से भी बचना चाहिए. चेहरे की त्वचा काफी मुलायम होती है. इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है.
Side Effects for Skin : चेहरे के लिए ये चीजें आजमाएं –
कच्चा दूध (Raw Milk)
कच्चे दूध से रोज चेहरे को साफ करने से रंग साफ होता है, साथ ही त्वचा चमकदार बनती है.
चिरौंजी के दाने (Chironji seeds)
चिरौंजी के दाने भी स्किन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं. इसके लिए चिरौंजी को रात में पानी में भिगोकर रख दें. सुबह पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ ही दिनों में रंग गोरा होने लगेगा.
संतरे के छिलक (Orange Peel)
संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें. इस पाउडर में दूध और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. काफी अच्छा काम करेगा.
मलाई और बेसन (Cream and Besan)
मलाई और बेसन भी चेहरे पर निखार लाने का बहुत पुराना फॉर्मूला है. इसे लगाने से स्किन की क्वालिटी बेहतर होती है और त्वचा में निखार आता है.
मसूर दाल (Red Lentil)
मसूर की लाल दाल को रात में भिगो दें और सुबह पीसकर दूध मिक्स करके चेहरे पर पैक की तरह लगाएं. इससे चेहरे की स्किन बेहतर होगी और रंग भी कुछ ही दिनों में खुल जाएगा.