गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में भी दूसरें देशाें के जेसै तेल निकलने के सबूत मिले है। ओएनजीसी कंपनी काे सैटेलाइट के जरीए पानीपत से गुरदासपुर की धरती के नीचे पैट्राेलियम पदार्थों के होने के संकेत मिले है। इस जानकारी के बाद जमीन की जाँच शुरु कर दी गई है। माछीवाड़ा के कई गाॅंवाें में जमीन के नीचे पैट्राेलियम पदार्थों के हाेने के संकेत मिल रहे है ओएनजीसी की और से एक प्राईवेट कंपनी काे ठेका देकर पैट्राेलियम पदार्थों की मात्रा पता करने काे कहा गया है। इसके इलावा कंपनी की ओर से गाॅंव धझाेदी ,लॅखाेवाल और रतीपुर में सरवे किये जा रहें हैं। यहां पर एक ब्लास्ट फलाेपी तैयार की जाएगी जाे बाद में हैदरावाद जाँच के लिए भेजी जाएगी, जहाॅं इसकी पूरी जाॅंच हाेगी। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------