Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Natural Makeup Remover : वाटरप्रूफ और जेल बेस्ड मेकअप केवल पानी से नहीं निकलते। इन्हें साफ करने और हटाने के लिए मेकअप रिमूवर आते हैं। लेकिन कई बार मेकअप रिमूवर चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो नेचुरल चीजों के जरिए मेकअप हटा सकती हैं। इससे चेहरे से मेकअप भी हटता है और त्वचा भी हाईड्रेट हो जाती है। तो चलिए जानते है कौन सी नेचुरल चीजें मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती हैं-
जैतून का तेल
जैतून का तेल प्राकृतिक मेकअप रिमूवर है। आप जैतून के तेल में गुलाब जल को मिलाकर होममेड मेकअप रिमूवर तैयार कर सकती हैं। इससे पूरा मेकअप आसानी से साफ हो जाता है। सेंसिटिव और ड्राई स्किन के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है।
एलोवेरा से आप गूदा निकालकर चेहरे के मेकअप को पोंछ सकती हैं। या फिर मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल की मदद से भी मेकअप साफ किया जा सकता है। आंख और आसपास के हिस्से के मेकअप को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल में बादाम का तेल मिलाकर रख लें। ये मेकअप हटाने का काफी सुरक्षित तरीका है।
बेबी ऑयल
बच्चों की बहुत ही नाजुक त्वचा के लिए तैयार बेबी ऑयल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर आप कर सकती हैं। ये तरीका सामान्य से हटकर है लेकिन कारगर है। पलकों के ऊपर लगे मस्कारे को साफ करने के लिए बेबी ऑयल को आराम से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
कच्चा दूध
कच्चे दूध की मदद से भी मेकअप हटाया जा सकता है। कॉटन बॉल्स में कच्चे दूध को लेकर इससे मेकअप को पोंछ लें। आंखों के आसपास का मेकअप भी कच्चे दूध की मदद से आराम से साफ किया जा सकता है। मेकअप को साफ करने के बाद चेहरे पर सीरम या मॉइश्चराइजर को जरूर लगाएं। इससे चेहरे की त्वचा को नमी मिलती है।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.