लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Holi Skin Care Tips : रंगों के त्योहार होली पर जब तक रंगों से खेला न जाए तबतक होली का मजा पूरा नहीं होता। दिनभर जम कर होली खेलने के बाद यदि कोई चिंता होती है तो वह सिर्फ यह कि होली के रंग स्किन पर कोई एलर्जिक रिएक्शन न कर दें। हम स्किन का खूब ख्याल रखते हैं और हर्बल कलर इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं लेकिन कब होली के पक्के मिलावटी गुलाल लग जाते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में हल्की भी स्किन एलर्जी दिखने पर झट से घरेलू उपाय अपना लेने चाहिए जिससे दिक्कत ज्यादा ना बढ़ सके।
Holi Skin Care Tips : रंगों से एलर्जी होने के उपाय –
- इस बात का खास ध्यान रखें कि आप होली से 2-3 दिन पहले पार्लर ना जाएं। इससे आपकी स्किन सेंसिटिव हो जाएगी और एलर्जी की संभावना बढ़ जाएगी।
- होली के जिद्दी रंग हटाने के लिए गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी से नहाएं। होली खेलते वक्त भी आपको समय-समय पर अपने मुंह पर पानी की छींटे मारते रहनी चाहिए।
- स्किन को इरिटेशन और जलन से बचाने के लिए अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम को शरीर पर मलें।
- नारियल का तेल भी स्किन पर लगाया जा सकता है इससे स्किन एलर्जी नहीं होगी।
- एलोवेरा जेल शरीर पर खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं।
- अपनी स्किन को होली के बाद साफ करने के बाद ठीक से मोइश्चराइज करना ना भूलें। रूखी-सूखी स्किन पर खुजली ज्यादा होती है।
- स्किन पर होली के बाद खुजली होने लगे या दाने दिखने लगें तो उसे नहाते वक्त या रंग निकालते वक्त रगड़ें नहीं। स्किन को रगड़ने से वह कटने-फटने लगेगी और आपकी एलर्जी भी बड़ जाएगी।