Do Masks Provide Protection ? कोरोना में कई जानकारियों आ रही हैं। कुछ तो बगैर तथ्य और कही-सुनी बातों के आधार पर होती हैं। यह भी अफवाह है कि लंबे समय तक मास्क लगाने से सांस लेने वाली हवा में CO2 का स्तर बढ़ जाता है। मास्क पहनने को लेकर अमेरिकी विशेषज्ञों ने ऐसी गलतफहमी से जुड़े सवालों को दूर किया…
संक्रमण के खिलाफ मास्क कैसे काम आता है ?
मास्क उचित सांस लेने की सुविधा प्रदान करने के साथ ही व्यक्ति के सांस लेने के मार्ग के संपर्क में आने के लिए हवा की बूंदों को रोककर संक्रमण से बचाता है।
CO2 व मास्क के बारे में विशेषज्ञ क्या कहते है ?
Do Masks Provide Protection सीडीसी का कहना है कि मास्क पहनने से आप जिस हवा में सांस लेते हैं, उसमें कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का स्तर नहीं बढ़ता है। कपड़े का मास्क और सर्जिकल मास्क चेहरे पर एयरटाइट फिट प्रदान नहीं करते हैं। जब आप सांस छोड़ते हैं या बात करते हैं तो CO2 मास्क के माध्यम से हवा में निकल जाती है। CO2 अणु इतने छोटे होते हैं कि आसानी से मास्क सामग्री से गुजर सकते हैं। वहीं, सांस से निकलने वाली बूंदें जो वायरस ले जाती हैं, CO2 की तुलना में बहुत बड़े होते हैं। इसलिए मास्क से पार नहीं हो पातीं।
मास्क कपड़े का हो या विशेषज्ञ द्वारा सुझाया गया ?
हर तरह का मास्क इंफेक्शन को रोकने की क्षमता रखता है, यहां तक कि कपड़े का भी। बेहतर होगा कि लोग एन-95 जैसे मास्क पहनें। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कपड़े का मास्क कोरोना के नए वैरिएंट आेमिक्रॉन को रोकने में उतना कारगर नहीं है। ऐसे में एन-95 मास्क बेहतर है। यह 95% सूक्ष्मकणों को रोकता है। यह पॉलीप्रोपाइलीन फाइबर से बने होते हैं जो हवा से कोरोनावायरस को अंदर आने से रोकते हैं। ये मास्क चीन के केएन-95 जैसे मास्क जितने प्रभावी हैं।
एन-95, केएन-95 व केएफ-94 में क्या फर्क है ?
Do Masks Provide Protection एन-95 की वायरस को रोकने की क्षमता चीन में बने केएन-95 जितनी है। वहीं दक्षिण कोरिया के केएफ-94 मास्क भी अच्छे हैं। कोरियाई सरकार के मुताबिक मास्क को सही ढंग से पहनें तो यह वायरस 94% तक सुरक्षा देते हैं।
ऐसे मास्क लंबे वक्त तक पहनने में परेशानी करते हैं ?
ये सही है कि लंबे वक्त तक अगर एन-95 मास्क पहनते हैं, तो असहज हो सकते हैं। साथ ही यह साधारण सर्जिकल या कपड़े के मास्क की तुलना में महंगे भी होते हैं। इससे परेशानी है तो लोअर ग्रेड के फिट मास्क लगा सकते हैं।
ये मास्क सिंगल यूज ही क्यों होता है ?
एन-95 मास्क एक बार इस्तेमाल के बाद भूरे कागज में लपेटकर सूखने रखें। कुछ दिन बाद इनके कीटाणु मर जाएंगे, तब इनका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक्सपर्ट: डॉ. रोशेल वैलेंस्की, सीडीसी के डायरेक्टर
प्रो. लिंसे मार, वर्जीनिया टेक इन्वायरमेंटल इंजीनियर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------