करनाल (वीकैंड रिपोर्ट) : Kisan Mahapanchayat at Karnal : यूपी के मुजफ्फरनगर के बाद आज हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत है। अनिश्चितकाल के लिए मिनी सचिवालय के घेराव के ऐलान को देखते हुए Haryana Government Action Mode में आ गई है। प्रदेश सरकार ने 5 जिलों में सभी Mobile Companies की Internet और Bulk SMS Services बंद कर दी है। जिन जिलों में ये सेवाएं बंद की गई है उनमें करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत और जींद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : FIR Against Punjab Police’s 4 ASI – जालंधर देहात पुलिस हुई शर्मसार, 4 ASI पर दर्ज हुई FIR
पुलिस की तरफ से ऐक्शन लिया जाएगा
मंगलवार रात तक लगा बैन
राज्य के Home Department द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा सरकार ने Social Media के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार पर काबू पाने के लिए करनाल जिले में Mobile Internet Services को निलंबित करने का आदेश दिया है. जिले में Mobile Internet Services सोमवार दोपहर 12:30 बजे से लेकर मंगलवार मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी. Haryana Bharatiya Kisan Union (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 6 सितंबर तक की डेडलाइन दी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यहां सोमवार को बैठक हुई लेकिन उनकी मांगों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार सुबह विशाल पंचायत बुलाने का फैसला किया।