जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Punjab Police’s 4 ASI : जालंधर पुलिस के मुलाजिमों ने शर्मनाक करतूत करके पुलिस की वर्दी को बदनाम कर दिया है। 4 पुलिस मुलाजिमों ने नाके पर कार सवार युवकों को रोककर उनके पास से कार में से 25 लाख रूपए बरामद किए जिसके बाद कार सवार से बरामद रूपए के बारे में जब कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला तो पुलिस वालों ने उन्हें छोड़ने के 4 लाख रूपए माँग लिए।
यह भी पढ़ें : Bargadi Sacrilege Case – CM कैप्टन अमरिंदर सिंह 20 सितंबर को अकाल तख्त पर तलब, बरगाड़ी बेअदबी मामले में मांगा स्पष्टीकरण
FIR Against Punjab Police’s 4 ASI : जो कार सवारों ने दे भी दिए कि बाद में मामला थाना Phillaur के Inspector Sanjeev Kapoor के ध्यान में आया तो उन्होंने जाँच करके तुरंत 4 ASI के ख़िलाफ़ मामला दरज कर दिया। जिनमें 2 पुलिस मुलाजिमों हुस्न लाल सुखविंदर सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया जबकि 2 ASI कुलदीप व प्रमोद फ़रार है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार सवारों के लिए 4 लाख रूपए की राशि भी बरामद कर ली है।