नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : NEET Admit Card 2021 : National Testing Agency (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam 2021 के Admit Card जारी कर दिए हैं। Examiner Official Website neet.nta.nic.in पर जाकर अपने Admit Card Download कर सकते हैं। NTA 12 सितंबर को NEET परीक्षा आयोजित करेगा। Admit Card पर अपना नाम, परीक्षा केंद्र, समय, तारीख और दिशानिर्देश अच्छे से पढ़ लें। NTA ने इससे पहले NEET परीक्षा की Exam City की लिस्ट जारी कर दी थी। लिस्ट में उम्मीदवार द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्र आबंटित किए गए।
यह भी पढ़ें : Kisan Mahapanchayat at Karnal – करनाल में धारा-144 के बाद अब इंटरनेट सेवा भी बंद, अलर्ट मोड पर पुलिस
NEET Admit Card 2021 : इस लिंक से करें डाउनलोड
- neet.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां आपको नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड के दो लिंक नजर आएंगे। Link 1 या Link 2 किसी पर भी क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि व सिक्योरिटी पिन डालें।
- सब्मिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
NEET Admit Card 2021 : नीट परीक्षा के जरिए छात्र देश भर के Medical Colleges में MBBS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। पिछले Year National Medical Commission Act, 2019 में संशोधन के बाद से 13 अखिल Indian Institute of Medical Sciences और पुडुचेरी में स्थित Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research में MBBS Syllabus में प्रवेश परीक्षाएं भी NEET से माध्यम से ली जा रही हैं। NEET परीक्षा 13 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू में होगी।