Newspaper delivery boy’s son wins gold medal at the age of 13 by defeating players from different parts of the world
गुरदासपुर वीकैंड रिपोर्ट Punjab News गुरदासपुर के 13 वर्षीय बालक ने छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित चैंपियनशिप में उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उल्लेखनीय है कि एथलीट पीयूष को रेसलिंग का शौक था, जिस पर उसकी मां ने अपने बेटे की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए उसे जूडो सेंटर भेजा था। 13 वर्षीय जूडो खिलाड़ी पीयूष, जिसके पिता सुबह साइकिल पर अखबार बांटने का काम करते हैं, नेशनल चैंपियन बनकर उभरा है। जहां उनकी मां ने उनके अंदर छिपे खिलाड़ी को पहचाना और उन्हें जूडो सेंटर ले गईं, वहीं निदेशक अमरजीत शास्त्री ने भी उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोचों की मदद की बदौलत संसाधनों की कमी उनकी राह में बाधा नहीं बनी और अब वे पीयूष को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------