Instagram love destroyed the house, and the wife’s lover killed her husband
कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News गांव फूलेवाल में विगत दिनों हुए एक अंधे कत्ल के मामले को कपूरथला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाते हुए मृतक की पत्नी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अंधे कत्ल को दोनों आरोपियों ने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए अंजाम दिया था।
इस संबंध में एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि 12 जनवरी 2025 की रात लखविन्दर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गांव फूलेवाल, थाना सदर, कपूरथला, अपने गांव फूलेवाल से रात की ड्यूटी पर निकला था। इस दौरान उसका गांव डैणविंड के शमशानघाट में 2 आरोपियों ने सिर में खिंडे मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
Side effects of social media
जिसको लेकर थाना कोतवाली की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस दौरान लखविन्दर सिंह की इलाज के दौरान अमृतसर में मौत हो गई थी। इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए एस.एस.पी. गौरव तूरा ने एस.पी. (डी) सरबजीत राय की निगरानी में एक विशेष पुलिस टीम जिसमें डी.एस.पी. (सब डिवीजन) दीपकरन सिंह, डी.एस.पी. (डी) परमिन्दर सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह तथा एस.एच.ओ. कोतवाली कृपाल सिंह को शामिल किया था।
इस पूरी टीम ने गंभीरता से जांच करते हुए टैक्नीकल तथा अन्य दस्तावेजी सबूतों के आधार पर मृतक लखविंन्दर सिंह की पत्नी तमना को राउंडऊअप कर जब उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने अपने प्रेमी कुलदीप कुमार रिपा पुत्र हरमेश लाल निवासी आदर्श नगर, होशियारपुर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
जिसके दौरान एक साजिश के तहत कुलदीप कुमार उर्फ रिपा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लखविन्दर सिंह के सिर पर खंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एस.एस.पी. गौरव तूरा ने बताया कि मृतक लखविन्दर सिंह की पत्नी तमना का इंस्टाग्राम के मार्फत आरोपी कुलदीप कुमार उर्फ रिपा के साथ सम्पर्क हुआ था, जिनके आपस में प्रेम संबंध बन गए थे। जो अक्सर रात को एक-दूसरे के साथ व्हाट्सएप पर बातचीत करते रहते थे। तमन्ना का पति लखविन्दर सिंह रात को एक अस्पताल में ड्यूटी करता था।
दोनों आरोपियों ने विवाह करवाने के मक्सद से लखविन्दर सिंह का कत्ल कर दिया। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी कुलदीप कुमार उर्फ रिपा के खिलाफ जिला होशियारपुर के 3 विभिन्न थानों में लूटपाट के 3 मामले दर्ज हैं तथा आरोपी 15 सितम्बर 2023 को जमानत पर बाहर आया था। एस.एस.पी. ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है। इस अवसर पर एस.एस.पी. के साथ एस.पी. (डी) सरबजीत राय, डी.एस.पी. (डी) परमिन्दर सिंह , सी.आई.ए स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह तथा एस.एच.ओ. कोतवाली कृपाल सिंह मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------