मंडी गोबिंदगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Labh Janjua’s Wife Death : पंजाबी संगीत क्षेत्र को लेकर दुखद खबर सामने आई है। खबर यह है कि दिवंगत पंजाबी गायक लाभ जंजुआ की पत्नी दलजीत कौर जंजुआ की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा मंडी गोबिंदगढ़ में हुआ। बताया जाता है कि दलजीत कौर अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद बस से खन्ना लौट रही थीं। अंधेरा होने के कारण वह गलती से मंडी गोबिंदगढ़ उतर गईं।
यह भी पढ़ें : Raju Punjabi Death : नहीं रहे मशहूर गायक, सपना चाैधरी के साथ हिट थी इनकी जोड़ी
Labh Janjua’s Wife Death : इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने दलजीत कौर को टक्कर मार दी। लाभ जंजुआ ने बॉलीवुड और पंजाबी में कई गाने गाए हैं। क्वीन फिल्म का ‘लंदन ठुमकदा’, रब्ब ने बना दी जोडी का ‘डांस से चांस’, पार्टनर का ‘सोणी दे नखरे सोहणे लगदे’, सिंग इज किंग का ‘जी करदा’, क्यों पैसा पैसा करती है… जैसे कई हिट गाने उनके नाम हैं। लाभ जंजुआ ने शुरुआत पंजाबी गानों से की थी और उनके गाने ‘मुंडेआं तो बच के रहीं’ ने काफी धूम मचाई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------