जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट)-हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथुरिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस जोड़े ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जयपुर के पास मुंडोता किले और पैलेस में सात फेरे लिए। पति-पत्नी के रूप में हंसिका और सोहेल की झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हंसिका को अपनी पत्नी बनाकर सोहेल बेहद खुश नजर आए। दुल्हन के लिबास में हंसिका बेहद खूबसूरत नजर आई। शादी में हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का लहंगाा पहना था। इस खूबसूरत लहंगे को हंसिका ने डायमंड कट गोल्ड ज्वैलरी कैरी की हुई थी। लॉन्ग हैवी कलीरों ने हंसिका के लुक में प्लस फैक्टर एड ऑन किया।
Hansika Sohel Wedding
शादी के दिन हंसिका ने ट्रेडिशनल रेड कलर का लहंगा पहना और सोहेल ने खूबसूरत शेरवानी में दूल्हे का स्वैग दिखाया। शादी की जो पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं उनमें हंसिका अपनी सहेलियों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। वेडिंग मंडप में दुलहन की ग्रांड एंट्री का वीडियो भी सामने आया है, जिसे फैन पेजों पर शेयर किया जा रहा है।