मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)–Filmfair Award….69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है।फिल्म एनिमल में निभाए किरदार के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर जबकि आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। इसी के साथ 12th फेल को बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला। विधु विनोद चोपड़ा को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का भी अवॉर्ड दिया गया। शबाना आजमी ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
बेस्ट साउंड डिजाइन
कुणाल शर्मा को ‘सैम बहादुर’ के लिए और सिंक सिनेमा को ‘एनिमल’ के लिए
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
हर्षवर्द्धन रामेश्वर को ‘एनिमल’ के लिए
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे को ‘सैम बहादुर’ के लिए
बेस्ट वीएफएक्स
रेड चिलीज वीएफएक्स ‘जवान’ के लिए
बेस्ट एडिटिंग
’12वीं फेल’ के लिए विधु विनोद चोपड़ा और जसकुंवर सिंह कोहली
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन
‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, निधि गंभीर और दिव्या गंभीर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे