जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के खेल विभाग एंव आई. क्यू. ए. सी. द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चाँद जी के 115वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार का विषय था “मेजर ध्यान चाँद की यादें” एंव समकालीन समय में प्रतिकीर्ति। भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती राजबीर कौर (अर्जुन अवार्ड विजेता) इस मौके पर विशेष मेहमान थे । उन्होंने वेबिनार से जुड़े प्रतिभागियों से अपने विचार सांझे किए एंव मेजर ध्यान चंद का हॉकी प्रति समर्पण एंव जूनून की अनेक उदाहरणें दी। उन्होंने बताया की मेजर साहिब के इस समर्पण एंव जूनून के कारण ही भारत को ओलिंपिक खेलों में हॉकी में तीन सोने के टंगे प्राप्त हुए। वेबिनार के मुख्य वक्त डॉ.राजीव चौधरी (प्रोफेसर इन फिजिकल एजुकेशन), पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी) ने अपने भाषण में विशेष तौर पर आज के समय में शारीरिक तंदरुस्ती प्रति जागरूकता विषय पर बोलते स्पोर्ट्स ट्रेनिंग की उदाहरणें प्रति जागरूकता विषय पर बोलते स्पोर्ट्स ट्रेनिंग की उदाहरणें देकर प्रतिभागियों को जागरूक किया। डॉ. निशान सिंह देओल (प्रोफेसर एंव मुखी, फिजिकल एजुकेशन विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटिआला) ने इस विश्व्यापाक महामारी के समय सेहत एंव तंदरुस्ती को बचा कर रखने के लिए चार सिद्धांतों को मुख्य बताया जिसमें कसरत, अभ्यास, संतुलित भोजन एंव अच्छी नींद बताई। उन्होंने कहा की नई शिक्षा निति में फिजिकल एजुकेशन विषय को सभी स्ट्रीम में अनिवार्य बनाने पर विचार किया जा रहा है। डॉ. बलजिंदर सिंह बल (असिस्टेंट प्रोफेसर, यू. जी. सी. रिसर्च अवार्डी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी) ने पंजाब में खेलों के मौजूदा हालातों एंव भारत में नई बनी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज पर प्रकाश डाला। श्री जीतेन्द्र साबी (स्पोर्ट्स जौर्नालिस्ट, दैनिक अजीत) ने 29 अगस्त को भारत के स्पोर्ट्स अवार्ड जो खिलाड़िओं व् कोचों को दिए जाने वाले थे, के बारे में जानकारी दी एंव बताया की इस समारोह को मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफेयर्स ऑफ़ स्पोर्ट्स करवा रही है। डॉ. हरमनप्रीत कौर (एसोसिएट प्रोफेसर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी) ने फिजिकल एजुकेशन में इ-कंटेंट विषय पर अपने विचार रखे। श्रीमती बलजीत कौर (सीनियर, एस. ए. आई., हॉकी कोच), ऍन. एस ऍन. आई एस. पटिआला) ने इ पाठशाला के द्वारा हॉकी एंव और अनेक खेलों के लिए ऑनलाइन कोचिंग के बारे में जानकारी दी। श्रीमती अलका शर्मा ने किट इंडिया मूवमेंट के बारे में जानकारी दी जो की भारत के मानयोग्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 29 अगस्त 2019 से शुरू की गई थी। इस फिट इंडिया मूवमेंट की गतिविधियां जो नोडल अफसर श्रीमती परमजीत कौर के नेतृत्व के अधीन यू. जी. सी. के निर्देशों के अनुसार पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज के फिटनेस क्लब की तरफ से करवाई गई है। यह वर्णन योग्य है की इस वेबिनार में लगभग 430 प्रतिभागियों ने ज़ूम एंव यूट्यूब लाइव में गहरी रूचि दिखाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने फिजिकल विभाग के मुखी श्रीमती परमजीत कौर, इकोनॉमिक्स विभाग के मुखी एंव आई. क्यू. ए. सी. के कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता शर्मा एंव पोस्ट ग्रेजुएट कॉमर्स विभाग के मुखी एंव कोऑर्डिनेटर फिट इंडिया मूवमेंट श्रीमती अलका शर्मा के यत्नों की प्रशंसा की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------