जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महा विद्यालय के फिजिक्स विभाग के चंद्रयान विपनेट क्लब के द्वारा एक्सपेरिमेंटल इलेक्ट्रॉनिक्स विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार एवं इ-वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष देव शर्मा उपस्थित थे। फिजिक्स विभागाध्यक्षा श्रीमती सलोनी शर्मा ने उनका स्वागत किया। समारोह का आरम्भ गायत्री मंत्र के साथ हुआ। वर्तमान समय में कोविड 19 से जूझ रही पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस बीमारी से बचने के हल खोजने में लगे है। इसी बात से हमें समाज की भलाई के लिए एक्सपेरिमेंटल रिसर्च की महत्वपूर्ण भूमिका का पता लगता है।
एक्सपेरिमेंटल रिसर्च को प्रमोट करने के लिए, इस सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन तापमान मापने वाले विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर किया गया। इवेंट के प्रथम दिन, डॉ. शर्मा ने तापमान मापने के विभिन्न तरीकों की व्याख्या की जैसे मर्क्युरी थर्मामीटर, आईआर सेंसर थर्मामीटर, पोइंट 100 थर्मामीटर तथा थर्मो कपल। उन्होंने इन उपकरणों में प्रयोग होने वाले फिजिक्स के विभिन्न सिद्धांतों का जि़क्र करते हुए उनके इंटरनल इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के बारे में बताया! उन्होंने बताया कि आजकल माल्स, अस्पतालों, संस्थानों आदि में जाने से पहले आईआर सेंसर थर्मामीटर से तापमान जांचा जाता है।
यह थर्मामीटर कुछ दूरी से ही तापमान जांच कर दूसरी तरफ स्क्रीन पर दिखाता है। दूसरा तरीका प्लैटिनम 100 रेसिस्टर्स को प्रयोग करने का है। डॉ. शर्मा ने बताया कि सेंसिटिव उपकरण जैसे प्लैटिनम 100 थर्मामीटर को ए.सी. जैसे उपकरणों में प्रयोग किया जाता है ताकि कमरे का तापमान जांचा जा सके। सहायक प्रो. सिम्मी गर्ग के प्रथम दिवस का समापन किया।
दूसरे दिन डॉ. शर्मा ने पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित अपनी लैब में तापमान मापने वाले इन उपकरणों पर प्रैक्टिकल करके दिखाए। विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया! पूरे देश से 1232 विद्यार्थियों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया। सहायक प्रोफैसर सुशील कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने समारोह की सफलता पर फिजिक्स विभाग को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------