जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Teacher’s Day 2023 : कल शिक्षक दिवस है। हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर छात्र अपने गुरुओं और टीचर्स को सम्मान देकर उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस दिन को राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 5 सितंबर 1888 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन स्वंय एक महान शिक्षक थे। एक बार जब शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा तो राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा।
यह भी पढ़ें : ISRO Scientist Valarmathi Death : ISRO के प्रक्षेपणों की आवाज एन वलारमथी का निधन, चंद्रयान-3 की लांचिंग में दी थी आवाज
Teacher’s Day 2023 : पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था। शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने शिक्षकों के प्रति अपना प्रेम व स्नेह व्यक्त करने के लिए होता है. क्योंकि शिक्षक हमेशा अपने छात्रों के लिए हमेशा कुछ अच्छा करने की सोचते हैं और एकमात्र यही ऐसा दिन होता है जिस दिन छात्रों को अपने शिक्षकों के लिए कुछ करने का अवसर मिलता है। इसलिए इसी दिन सभी छात्रों को अपने शिक्षकों को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------