एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Students Aware of Criminal Activities : इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन तथा रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सांझ केंद्र के सदस्यों के द्वारा कक्षा सातवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को समाज में पनप रही आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने सांझ केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा सांझ केंद्र द्वारा लोगों की किस प्रकार सहायता की जा सकती है, उसके बारे में बताया। उन्होंने सांझ केंद्र द्वारा जारी किए गए विभिन्न समस्याओं से संबंधित भिन्न-भिन्न हेल्पलाइन नंबर बच्चों को बताए कि अगर बच्चों को इस प्रकार की किसी भी समस्या का समाधान करना पड़ता है तो वे सांझ केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Students got University Positions – HMV की बी.डिजाइन (मल्टीमीडिया) की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं
उन्होंने बच्चों को पासबुक बनाने, किराए पर रह रहे लोगों की शिनाख्त करने व आधार कार्ड संबंधी विभिन्न जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि विदेश जाने से पहले पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट उनके पास होना अनिवार्य है। उन्होंने व्हाट्सएप, नेट बैंकिंग,एटीएम तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं में होने वाले फ्रॉड(धोखाधड़ी) से सतर्क रहने के लिए छात्रों को निर्देश दिए।उन्होंने छात्रों को सडक़ पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का अनुसरण करने के लिए कहा कि उन्हें गाड़ी चलाते समय स्पीड लिमिट का ध्यान रखना चाहिए।
Students Aware of Criminal Activities : सडक़ पर लड़कियों के साथ होने वाली छेडख़ानी,अपराधिक गतिविधियों हेतु उन्हें हेल्प नंबर देकर तुरंत संपर्क करने के लिए कहा। अगर कोई स्त्री घर के बाहर है और उसके पास कोई भी आने जाने का साधन नहीं है तो उसके लिए भी जारी किए गए हेल्प नंबर के बारे में बताया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर गुरदीप लाल (सीपीआरसी), इंस्पेक्टर सुरिंदर कौर (डब्ल्यू एच डी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज), कॉन्स्टेबल रीमा (पीपीएमएम), एच सी रजनी (पीपीएमएम), एनजीओ जसप्रीत कौर (एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन) उपस्थित थे।