एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Students got University Positions : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की बी.डिजाइन (मल्टीमीडिया) की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। फस्र्ट सेमेस्टर में कु. जाह्नवी महाजन ने 400 में से 381 अंक प्राप्त कर द्वितीय पोजीशन और कु. सबरीन खातून ने 374 अंक प्राप्त कर तीसरी पोजीशन प्राप्त की।
यह भी पढ़ें : Educational Tour of Science City – Innocent Hearts लोहारां के साइंस क्लब के छात्रों ने किया साइंस सिटी का शैक्षणिक भ्रमण
Students got University Positions : कु. श्वेता ने तीसरे सेमेस्टर में 550 में से 535 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। तीसरे सेमेस्टर में ही कु. कृशिका चौहान ने 525 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। पांचवें सेमेस्टर में कु. टीना ने 600 में से 579 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर श्री ऋषभ धीर भी उपस्थित थे।