एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Farewell 2022 : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के सदैव प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन अधीन ह्यूमैनिटी, कम्प्यूटर साइंस एवं स्किल डिवैल्पमैंट के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग की ओर से फेयरवेल-2022 ‘कभी अलविदा न कहना’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त अध्यक्ष डॉ. रमनीता सैनी शारदा एवं श्रीमती रीतू बजाज एवं सह-अध्यक्ष श्रीमती वीना अरोड़ा, श्रीमती उर्वशी मिश्रा, श्रीमती संगीता भंडारी एवं डॉ. नीरू भारती के संरक्षण में किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं संस्था परम्परानुसार डीएवी गान से किया गया। इस उपरांत प्लांटर भेंट कर प्राचार्या जी का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
यह भी पढ़ें : Students Aware of Criminal Activities – Innocent Hearts में सांझ केंद्र के सदस्यों ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
अपने शुभाशीष में प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि हमारी शुभकामनाएँ आपको सदैव गर्माहट प्रदान करती रहे। यह समापन नहीं बल्कि एक नवशुरूआत है। विश्व पटल आपके लिए खुला है, आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रयासगत रहें। उन्होंने छात्राओं को स्वयं पर विश्वास करते हुए अपनी विलक्षणता को पहचानने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण वास्तव में सकारात्मकता का भाव है। जीवन में सदैव सकारात्मक भाव एवं गुणों को ग्रहण कर जीवन पथ पर अग्रसर रहें। उन्होंने छात्राओं को नव पथ पर नवविचार एवं नवनिर्माण सहित बढऩे हेतु शुभाशीष दिया। समागम अध्यक्ष श्रीमती रीतू बजाज ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन जी का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि संस्था निरंतर उनके संरक्षण में प्रगति पथ पर अग्रसर है एवं एचएमवी संस्था एक परिवार है।
कालेज में बिताए सुनहरी पलों को किया सांझा
Farewell 2022 : उन्होंने विदाईगत छात्राओं को शुभाशीष दिया। छात्राओं द्वारा इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का परिचय लोक गीत, नृत्य, माडलिंग, ग्रुप डान्स इत्यादि द्वारा प्रस्तुत किया गया। माडलिंग हेतु जजों की भूमिका श्रीमती नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, श्रीमती ममता, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डॉ. संतोष खन्ना, विभागाध्यक्ष संगीत वादन एवं आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने निभाई। कु. गुरविन्दर कौर, एम.ए. राजनीति शास्त्र, कु. दीक्षा, कम्प्यूटर साइंस ने कालेज में बिताए अपने सुनहरी पलों को सांझा किया। समस्त कार्यक्रम को श्रीमती कुलजीत कौर, पंजाबी विभाग, डॉ. ज्योति गोगिया, हिन्दी विभागाध्यक्ष ने शृंखलाबद्ध किया।
इस अवसर पर ह्यूमैनिटी की ओर से संवाद पत्रिका, कम्प्यूटर साइंस की ओर से टैकवॉच, स्पोटर्स की ओर से स्पोटर्स जील एवं वैलनेस एवं स्किल डिवैल्पमैंट की ओर से द आर्टिस पत्रिका का विमोचन किया गया। संस्था परम्परानुसार ज्योति आदान-प्रदान कर छात्राओं को नवमार्ग पर प्रशस्त किया गया। माडलिंग के अन्तर्गत ह्यूमैनिटी से प्रथम रनर अप कु. समृद्धि, द्वितीय रनर अप कु. हर्षिता, कम्प्यूटर साइंस से प्रथम रनर अप दीक्षा भगत एवं द्वितीय रनर अप दिव्या, स्किल विभाग से प्रथम रनर अप कु. दिवप्रिया, द्वितीय रनर अप, कु. प्रिया को एचएमवी ब्रैंड एम्बेसेडर से अलंकृत किया गया। स्नातकोत्तर विभाग से कु. गुरविन्दर कौर एवं कु. दीक्षा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कु. एंजल अरोड़ा एवं कु. तरु गिल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंच संचालन कु. अवनीत एवं कु. मस्सरत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।