नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सीबीएसई के 2 लाख से अधिक स्टूडेंट को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल, कंपार्टमेंट टेस्ट देने वाले छात्रों ने कोर्ट से अपील की थी कि उनके रिजल्ट को जल्द घोषित किया जाए, ताकि उनका एकेडमिक साल बर्बाद न हो. इस पर कोर्ट ने सीबीएसई से जवाब मांगा था. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट के बताया कि कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट टेस्ट का रिजल्ट 10 अक्टूबर तक घोषित किया जाएगा, जैसा की यूजीसी ने कहा कि 31 अक्टूबर तक कॉलेज प्रवेश ले सकते हैं.
बता दें कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे कंपार्टमेंट एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर ये याचिका डाली गई थी. इसकी सुनवाई के दौरान 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा था कि कम्पार्टमेंट एग्जाम 22 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं जबकि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया उससे पहले पूरी हो रही है. ऐसे में जिनको कम्पार्टमेंट एग्जाम देना है उनको प्रोविजनल एडमिशन देने की व्यवस्था होनी चाहिए.
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि याचिका की कॉपी केन्द्र सरकार को सौंपे. कोर्ट ने इस मामले में केन्द्र सरकार की राय की मांगी थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार सितंबर को सीबीएसई को कक्षा 10 और 12 के छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था. न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने अनिका सामवेदी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था.
जिस पर कोर्ट ने सीबीएसई को 7 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था और मामले को 10 सितंबर को सुनवाई के लिए आगे बढ़ा दिया था. बता दें कि सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में कक्षा 10 के करीब डेढ़ लाख छात्र और कक्षा 12 के 87,000 छात्रों ने हिस्सा लिया.
अब कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी ने सभी कॉलेजों यूनिवर्सिटी को 31 अक्टूबर तक एडमिशन पूरे करके एक नवंबर से फर्स्ट इयर के फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने को कहा है. कोरोना के संक्रमण के चलते इस बार न सिर्फ 12वीं की परीक्षाएं लेट हुई हैं, बल्कि लॉकडाउन के कारण यूनिवर्सिटी एडमिशन भी इस साल लेट हुआ है. बता दें कि यूजीसी ने यूनिवर्सिटी फर्स्ट ईयर का 2020 21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------