नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : PSSSB School Librarian Recruitment : Punjab School Education Department (माध्यमिक शिक्षा) ने School Librarian की भर्ती के लिए Offline Exam आयोजित करने का फैसला किया है. Subordinate Services Selection Board (SSSB) के अध्यक्ष Raman Behl ने बताया कि परीक्षा 18 जुलाई को Pen-and-Paper Mode में आयोजित की जाएगी. Raman Behl ने से बताया कि 18 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि Written Exam के सफल उम्मीदवारों की Counseling में Educational Documents की जांच के बाद, पात्र उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए विभाग को भेजी जाएगी.
PSSSB School Librarian Recruitment : Raman Behl ने कहा कि Punjab Government की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर employment scheme की नीति का पालन करते हुए Board Exam में Jammer, Biometric, Videography आदि आधुनिक तकनीकी उपकरण लगाएगा और भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर की जाएगी. Central Board of Secondary Education (CBSE) ने हाल ही में Central Teacher Eligibility Test के उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया था.
Teacher Eligibility Test स्कोर की वैधता को जीवन भर के लिए बढ़ाने के Ministry of Education के फैसले के बाद, बोर्ड ने पिछले वर्षों की परीक्षाओं के लिए कोई नया Certificate जारी नहीं करने का फैसला किया है. Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank ने घोषणा की थी कि Government ने 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से Teacher Eligibility Test Qualification Certificate की वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर जीवन भर करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------