नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे कैंडिडेट्स के लिए हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा उस पद के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 25 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। राइट्स लिमिटेड, रेल मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rites.com से 26 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर ने क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, लेडिज कीपर, एडवरटाइजिंग डिजाइनर, आर्टिस्ट, माउंटेनियरिंग एवं अन्य पदों पर भर्ती लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार HPSSC भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – hpsssb.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2020 है। शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी), बिहार सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट यानी state.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------