जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Rozgar Map for Job Placement : हंसराज महिला महाविद्यालय ने रोजगार मैप के साथ छात्रों की जॉब प्लेसमेंट के लिए एमओयू साइन किया है। यह एमओयू कालेज प्रांगण में ट्रेनिंग सैंटर खोलने के लिए किया गया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रोजगार मैप के फाउंडर तथा सीईओ संजीव हरपाल का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया।
Rozgaar Map for Job Placement : प्राचार्या डॉ. सरीन ने बताया कि कालेज में ही स्किल कोर्स जैसे डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट डिवेलपमेंट, डाटा एंट्री, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट आदि चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मैप का 300 से अधिक कंपनियों के साथ टाईअप है। इसलिए छात्रों को प्लेसमेंट पाना आसान हो जाएगा। कालेज एवं कालेज के बाहर भी छात्र इसके अंतर्गत ट्रेनिंग ले सकते हैं। कालेज का प्लेसमेंट सैल भी छात्राओं की प्लेसमेंट के लिए निरंतर कार्य करता रहता है। इस अवसर पर डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------