जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय ने मैनेजिंग स्ट्रेस इन पान्डेमिक – चैलेंजेज और थ्रेट विषय पर डिजिटल काउन्सलिंग सेशन का आयोजन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आश्मीन कौर ने प्रतिभागियों को करियर के तौर पर साइकोलॉजी विषय चुनने के बाद उपलब्ध करियर संभावनाओं के बारे में बताया तथा साथ ही बी.वॉक. मेन्टल हेल्थ एंड काउन्सलिंग करने के लाभ भी बताये। सोशियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. बलजिंदर सिंह ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थी सोशियोलॉजी को विशेषकर चुनते है। डॉ. आश्मीन कौर ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के स्ट्रेस के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आत्मविश्वास के साथ किस प्रकार हम समस्याओं को सुलझा सकते है तथा पूरी निष्ठा के साथ काम कर सकते है।
यह वेबिनार कॉलेज द्वारा आयोजित की गई तीन महीने लम्बी डिजिटल काउन्सलिंग सीरीज का अंतिम सेशन था। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फैकल्टी के लिए कहा कि हमारी फैकल्टी ने लॉकडाउन के समय में भी विद्यार्थियों की काउन्सलिंग करने का जि़म्मा खूब निभाया। उन्होंने विद्यार्थियों को क्वालिटी टाइम बिताने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज द्वारा इस समय में ज़ूम प्लेटफार्म के माध्यम से मल्टीमीडिया, डिज़ाइन, साइंस, कंप्यूटर साइंस, फैशन डिजाइनिंग तथा कोस्मेटोलॉजी विषयों की एक-एक सप्ताह की वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।
वेबिनार सीरीज कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने कहा कि प्रतिभागियों के बेहतरीन रिस्पांस ने हमें 20 वेबिनार की सीरीज आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञों के ज्ञान से प्रतिभागियों को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन स्तर पर सही करियर का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। हंस राज महिला महाविद्यालय में चार साल के डिग्री कोर्स बीडी, बीएफए, मल्टीमीडिया, तीन वर्षीय वोकेशनल डिग्री प्रोग्राम जिनकी सर्टिफिकेशन सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा की गई है तथा पारम्परिक कोर्स बीए, बीसीए, बीबीए, बीकॉम करवाए जा रहे है। इनके अतिरिक्त लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस में एक साल का प्रोग्राम भी इसी वर्ष शुरू किया गया है जिसे छात्राएं ग्रेजुएशन के बाद ज्वाइन कर सकती है।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने श्रीमती मीनाक्षी स्याल को वेबिनार सीरीज की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की एचएमवी ने विद्यार्थियों को डिजिटल काउन्सलिंग उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डॉ. अंजना भाटिया ने इन वेबिनारों में बतौर मॉडरेटर अपनी भूमिका निभाई। श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने टीम सदस्यों श्री सुशील कुमार तथा श्रीमती रमा शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने टेक्निकल टीम हेड श्री जगजीत भाटिया तथा उनकी टीम का भी विशेष धन्यवाद किया। एचएमवी इ-काउन्सलिंग डेस्क पर ज़ूम के माध्यम से अभी भी संपर्क किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------