नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CBSE 12th Result 2021 : Central Board of Secondary Education (CBSE) ने इस साल परीक्षा के लिए Registration कराने वाले 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं. Board ने कहा, “दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, इसलिए Board की ओर से Admit Card जारी नहीं किए गए थे. Board जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है, ऐसे में Board ने छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं. Board द्वारा Roll Number Finder नामक एक Online Facility बनाई गई है. जिसकी मदद से छात्र Roll Number देख सकते हैं. 10वीं-12वीं के छात्रों को Official Website cbse.gov.in पर जाना होगा. जिसके बाद अपनी Personal Details, माता- पिता का नाम भरना होगा.
कक्षा 10 के छात्रों को अपना Roll Number प्राप्त करने के लिए अपने माता और पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके School Code की भी आवश्यकता होगी. छात्र अपने-अपने स्कूल में कॉल करके अपना School Code चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें चेक 10वीं कक्षा के लिए रोल नंबर
सबसे पहले Official Website cbse.gov.in पर जाएं.
अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.
अब “Search Data” पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी भरें. Roll Number आपके सामने होगा.
आप चाहें तो भविष्य के लिए Print Out ले सकते हैं.
ऐसे करें चेक 12वीं कक्षा के लिए रोल नंबर
सबसे पहले Official Website cbse.gov.in पर जाएं.
अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम, अपनी जन्मतिथि और School Code दर्ज करें.
अब “Search Data” पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी भरें. Roll Number आपके सामने होगा.
आप चाहें तो भविष्य के लिए Print Out ले सकते हैं.
CBSE 12th Result 2021 : CBSE 10वीं रिजल्ट 2021 कल तक जारी होने की उम्मीद है और CBSE 12वीं रिजल्ट 2021 31 जुलाई 2021 तक जारी होने की उम्मीद है. CBSE कक्षा 10 परिणाम 2021 में कुछ देरी हो सकती है. CBSE कक्षा 12वीं के लिए 31 जुलाई तक परिणाम जारी कर सकता है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------