नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना महामारी से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि ब्लैक और व्हाइट फंगस ने भी दस्तक दे दी। इस बीमारी से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद येलो फंगस की पुष्टि ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है और इस बीमारी को म्यूकर स्पेक्टिक्स कहा जाता है।
डॉक्टरों ने बताया कि येलो फंगस ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इससे मरीज की जान भी जा सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी यह येलो फंगस छिपकली और गिरगिट जैसे जीवों में पाया जाता था। जिस को फंगस होता है वह जिंदा नहीं बचता, इसलिए इसे बेहद खतरनाक और जानलेवा माना जाता है।
जाने येलो फंगस के लक्ष्ण
- नाक का बंद होना
- शरीर के अंगों का सुन्न होना
- शरीर में टूटन होना और दर्द रहना
- शरीर में अत्यधिक कमजोरी होना
- हार्ट रेट का बढ़ जाना
- शरीर में घावों से मवाद बहना
- शरीर कुपोषित सा दिखने लगना
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------