नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपने महंगाई से राहत पाने का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों की सैलरी में जून 2021 से जुड़ जाएगा. ये केंद्रीय कर्मचारियों के 7वें वेतन जनवरी 2021 से बकाया है ये जून तक ही मिलेगा. सरकार DA का ऐलान करना समय पर जारी रखेगी, ये केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इस साल जून से पहले नहीं आएगा
बदल जाएगा PF का योगदान
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का DA जून 2021 तक रोक कर दिया है. सरकार ने अब कह दिया है कि महंगाई की वापिस 1 जुलाई से कर दी जाएगी. DA की तीनों रुकी हुई किस्तें- जनवरी 2020 से जून 2020, जुलाई 2020 से दिसंबर 2020, जनवरी 2021 से जून 2021 केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जोड़ दी जाएंगी. ऐसे में अगर DA बढ़ता है तो PF योगदान भी अपने आप बढ़ जाएगा. जिसका फायदा कर्मचारियों को लम्बे समय में दिखेगा. अभी कर्मचारियों को 17% की दर से DA, DR मिलता है, वो बढ़कर 28% हो सकता है
बढ़ोतरी का भी मिलेगा फायदा
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में बताया था कि 1 जुलाई से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को DA का पूरा फायदा मिलेगा. उन्हें जनवरी से जून 2021 तक के रोके हुए DA के साथ इसमें हुई बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा.
28% DA होने का गणित
1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में जबरदस्त बढ़ावा देखने को मिलेगा. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स जनवरी से जून 2021 के समय के लिए कम से कम 4% DA बढ़ोतरी का अनुमान है. जनवरी से जून 2020 के लिए 3% DA और जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए घोषित 4% DA को भी केंद्रीय कर्मचारियों के मौजूदा DA में जोड़ा जायेगा, जो कि अभी 17% हैं.
फैमिली पेंशन में हुई बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले सरकारी फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा को बढ़ाने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा में लगभग ढाई गुना तक बढ़ाया है. अभी तक फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 45,000 रुपये प्रति महीना थी. अब इसे बढ़ाकर अब 1.25 लाख रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------