नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : देशभर में 1 जून से कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी के साथ ही दैनिक जीवन पर पड़ेगा तो जरूरी यही है कि ऐसे नियमों और बदलावों की जानकारी पहले आप अपने पास रखें।
1 जून से होने वाले पांच बदलाव
1 जून से बंद रहेगी इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की साइट
30 जून से 6 जून तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने अपनी ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) को बंद करने का फैसला किया है । वहीं 7 जून को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग (Income tax E-filing) का नया पोर्टल लांच करेगा , IT department के अनुसार ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल दी जाएगी।
शुरू होगा अनलॉक का प्रोसेस
देशभर में कोरोना (Corona) के वजह से लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown), अनलॉक (Unlock) के तरफ बढ़ रहा है। दिल्ली में अनलॉक (Unlock) की शुरुआत 1 जून से होगी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के मुताबिक धीरे-धीरे करके जनता के लिए लॉकडाउन (Lockdown) में ढील दी जाएगी ।
अब गूगल वसूलेगा आपसे और पैसा
ज्यादा स्टोरेज (Storage) के लिए अब आपको गूगल (Google) को और पैसा देना होगा। गूगल फोटोस (Google photos) में 1 जून के बाद से अनलिमिटेड फोटोज अपलोड (Unlimited Photos Upload) करने की फैसिलिटी को हटा दिया है । गूगल (Google) के मुताबिक 15gb का स्पेस हर जीमेल यूजर (G-mail user) को दिया जाएगा इससे ज्यादा स्पेस के लिए अब यूजर को अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
1 जून से बदल रही है गैस सिलेंडर की कीमत
देश की सरकारी तेल कंपनियां (State oil companies) हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतें तय करती है, 1 जून से कीमतों में इजाफा हो सकता है या राहत भी मिल सकती है । नई सिलेंडर (cylinder) की कीमतें 1 जून से प्रभाव में आएगी ।