नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Liquor Scam Case : दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने फिर से बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi reached Ambala : ट्रक में सवार होकर राहुल गांधी पहुंचे अंबाला, गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा
Liquor Scam Case : मनीष सिसोदिया को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। वहीं मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने के दौरान एक विवाद शुरू हो गया है। दरअसल जब पुलिस सिसोदिया को ले जा रही थी, उसी दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने मनीष सिसोदिया से सवाल पूछने की कोशिश की और मनीष सिसोदिया ने इसका जवाब देना चाहा। लेकिन इसी दौरान एक पुलिसवाला मनीष सिसोदिया को पकड़कर जल्दी से ले जा रहा है। इसी वीडियो को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार पर निशाना साधा है।