नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली-लुधियाना के बीच फ्लाइट संख्या एआई 9आई837 में सवार एक यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यात्री एलायंस एयर सर्विस के सुरक्षा विभाग में तैनात है। यात्री पेड टिकट पर यात्रा कर रहा था। इस फ्लाइट में सवार 36 यात्रियों को क्वारनटीन कर दिया गया है। एयर इंडिया ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
विमान ने मंगलवार को उड़ान भरी थी। विमान में सवार 36 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर को पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन सेंटर में रोका गया है। सभी यात्रियों को 14 दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में संक्रमण के फैलाव का खतरा भी बना हुआ है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बावजूद कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------