नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Corona Case at India : देश में Coronavirus की दूसरी लहर के बीच आज COVID-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को 43 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 34,703 पर था. Union Health Ministry की ओर से बुधवार को जारी किये आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले सामने आए हैं. 930 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा कल 553 पर था. अब तक 4,04,211 लोग वायरस से चलते जान गंवा चुके हैं.
New Corona Case at India : Ministry of Health के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,240 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में करीब 2 करोड़ 98 लाख लोग Deadly Virus को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार 55वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से Active Case की संख्या भी घटी है. भारत में Active Case घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत है. Recovery Rate की बात की जाए तो यह 97.18% पर है. Weekly Transition दर 2.39% पर जबकि Daily Positivity Rate 2.29 फीसद है, जो लगातार 16 दिन से 3% के नीचे बरकरार है.
Vaccination Campaign के तहत, अब तक देश में Vaccine की कुल 36.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज दोनों शामिल है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 डोज दी गई हैं. Testing की बात की जाए तो यह बढ़कर 42.33 करोड़ पर पहुंच गया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------