नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Munmun Got Relife From SC : Tv Serial Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Actress Munmun Dutta को देश की Supreme Court से थोड़ी राहत मिली है। Munmun Dutta के खिलाफ SC-ST Act के तहत देश के चार अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हो गए थे। जिसको लेकर Munmun Dutta ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन सभी केस को एक स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाए। जिस पर कोर्ट ने Munmun Dutta पर दर्ज मामलों पर स्टे लगा दिया है, लेकिन हांसी में दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई जारी रहेगी।
SC-ST Act के तहत मुकदमे कराए गए दर्ज
Munmun Got Relife From SC : Munmun Dutta youtube पर एक वीडियो में जाति विशेष का नाम लेते हुए विवादास्पद विवेचना की थी। जिसको लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। Munmun Dutta के खिलाफ Haryana में हांसी के अलावा, Gujarat, New Delhi, Maharashtra व Uttar Pradesh में SC-ST Act के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए थे। Supreme Court में याचिका दायर करते हुए Munmun Dutta ने सभी मामलों को हांसी में दर्ज FIR के साथ ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए Supreme Court ने मामले से जुड़े दूसरे पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है।
Munmun Dutta के वकील ने कोर्ट से कहा कि Munmun Dutta Bengal की निवासी हैं और Youtube video में जिस शब्द का कथित तौर पर इस्तेमाल किया था, वह Bengal language में साधारण तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह शब्द ‘जातिवादी’ है, इसके बाद वकील ने कोर्ट को बताया कि Munmun Dutta से अनजाने में यह गलती हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------