चिंताजनक बात यह है कि अगर यही रफ्तार रही, तो 12 से 13 लाख का आंकड़ा पार करने में सिर्फ दो दिन लगेंगे, और हम शनिवार (25 जुलाई) सुबह 13 लाख का आंकड़ा पार कर चुके होंगे.
गुरुवार यानी 23 जुलाई को पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं, वहीं अब तक की सबसे ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई हैं. 23 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 1129 लोगों की मौत हुई है. देश मे कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 12,38,635 हो चुके हैं. वहीं कुल 29,861 लोगों की मौत हुई है यानी मौत का आंकड़ा भी 30 हजार को छू रहा है.
इस बीमरी से देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,82,607 है. फिलहाल रिकवरी रेट 63.18% चल रहा है. वहीं, देश का पॉजिटिविटी रेट 13.03% पर आया है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
एक के बाद एक देश में जैसे मरीज़ों की संख्या लाख में बढ़ रही है, उससे हालात बहुत ही भयावह लग रहे हैं. एक बार आंकड़ों पर नज़र डालते हैं कि आखिर केस बढ़ने की दर कैसे बढ़ी है और पॉजिटिविटी रेट में कितनी तेजी से फर्क आया है.
– भारत ने 175 दिनों में 12 लाख संक्रमण के केस के पार पहुंचा. 19 मई को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख हुई थी. यहां तक पहुंचने में देश को 110 दिन लगे थे.
– 19 मई को देश में 1,01139 मामले थे. पॉजिटिविटी रेट: 4.89%.
– 3 जून: 2,07,615 मामले, पॉजिटिविटी रेट : 6.49%
– 13 जून: 3,08,993, पॉजिटिविटी रेट : 7.97%
– 21 जून : 4,10, 461, पॉजिटिविटी रेट : 8.08%
– 27 जून : 5,08,953, पॉजिटिविटी रेट : 8.41%
– 02 जुलाई : 6,04641, पॉजिटिविटी रेट : 8.34%
– 07 जुलाई : 7,19,665, पॉजिटिविटी रेट : 9.21%
– 11 जुलाई : 8,20,916, पॉजिटिविटी रेट : 9.59%
– 14 जुलाई : 9,06,752, पॉजिटिविटी रेट : 9.95%
– 17 जुलाई : 10,03832, पॉजिटिविटी रेट: 10.49%
– 20 जुलाई: 11,18043, पॉजिटिविटी रेट : 15.79%
– 23 जुलाई : 12,38,635, पॉजिटिविटी रेट : 13.03%
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------