नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Money Laundring Case : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कुछ राहत दी है। अदालत ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने मामले को दूसरे जज को ट्रांसफर करने की ईडी की याचिका पर सभी आरोपियों को नोटिस भी जारी किया।
यह भी पढ़ें : African Swine Flu : कहीं जालंधर में न हो जाए अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का विस्फोट
ईडी ने याचिका में सत्येंद्र जैन का केस विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के कोर्ट में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को अदालत ने सतेंद्र जैन सहित सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
Money Laundring Case : इससे पहले ईडी ने 6 जून को दिल्ली और एनसीआर में छापेमारी के दौरान सत्येंद्र जैन के सहयोगियों से 2.85 करोड़ रुपये नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के जब्त करने का दावा किया था। सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। उनसे एक्साइड पालिसी घोटाले में भी पूछताछ की गई है।