नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली फ्लाईओवर के पास रविवार रात को लैंड क्रूजर प्राडो कार व ऑटो की आमने-सामने जबरदस्त रूप से टक्कर हो गई। टक्कर से ऑटो चालक व एक सवारी की मौत हो गई। ऑटो में बैठी दूसरी सवारी घायल हो गई। उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने मामला दर्जकर लैंड क्रूजर कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त परमिंदर सिंह के अनुसार चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे बीआरटी कॉरिडोर पर ये सड़क दुर्घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। सूचना मिलने के बाद ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात एसआई विनोद भाटी सिपाही अमित के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचकर पता लगा कि लैंड क्रूजर कार व ऑटो चालक की आमने-सामने टक्कर हुई है। टक्कर में ऑटो चालक विनोद कुमार, दो सवारी पंकज कुमार व अरूण साहू घायल हो गए। पीसीआर ने दो घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने ऑटो चालक डीडीए फ्लैट्स पॉकेज-12 जसौला निवासी विनोद कुमार (40) को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान ऑटो में बैठे पंचशील निवासी पंकज कुमार (35) की मौत हो गई। तीसरे घायल अरूण साहू (45) को पुष्पावति सिंधनिया रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। अरूण साहू की हालत स्थिर बताई जा रही है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने मामला दर्जकर लैंड क्रूजर कार मालिक फतेहपुरबेरी निवासी सुरेन्द्र साहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। सुरेन्द्र पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। वह राधे मोहन ड्राइव, फतेहपुरबेरी में फार्महाउस में रहते हैं। घटना के समय वह अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने ऑटो चालक विनोद कुमार व सवारी पंकज कुमार के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया था। पंकज कुमार व अरूण साहू मजदूरी करते थे।
ऑटो गलत साइड से आ रहा था
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में ये बात सामने आई है कि ऑटो गलत दिशा से आ रहा था। ऑटो पंचशील एंक्लेव से निकलकर चिराग दिल्ली कट की तरफ यू-टर्न लेने जा रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों की रफ्तार ज्यादा थी। टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------