नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Kejriwal Resign : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। ईडी की ओर से गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में अब हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर का मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (21 मार्च, 2024) को ही गिरफ्तार किया है। ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब आज ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी (केजरीवाल) की 10 दिन की हिरासत मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में दलील दी कि वो मुख्य साजिशकर्ता थे।
Kejriwal Resign : ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस वी राजू ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे। उन्होंने कहा कि धन के लेनदेन से पता चला कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ चार हवाला मार्गों से आई थी।