नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-G20 Summit 2023 : दिल्ली में इस सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। सब ओर इसकी तैयारियों चल रही हैं। सुरक्षा चाक चाैबंद है और मेट्रो के आवागमन के लिए दिल्ली पुलिस ने आदेश जारी किए हैं। नई जानकारी के अनुसार, 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पूरी तरह बंद रहेंगे। इस रूट पर मेट्रो तो चलेगी लेकिन रूट के कुछ स्टेशनों पर आवाजाही बंद की गई है। एयरपोर्ट लाइन मेट्रो पर भी कुछ जगह सेवा प्रभावित होगी। आईजीआई एयरपोर्ट पर गेट नंबर एक एंट्री-एग्जिट के लिए खुला रहेगा। इस बीच एरो सिटी स्टेशन के सभी गेट खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें : ISRO Scientist Valarmathi Death : ISRO के प्रक्षेपणों की आवाज एन वलारमथी का निधन, चंद्रयान-3 की लांचिंग में दी थी आवाज
दिल्ली पुलिस की नई एडवाजरी के मुताबिक 8 से 10 सितंबर के दौरान मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, सुप्रीम कोर्ट, IIT दिल्ली और सदर बाजार कैन्टोमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां से यात्री ना तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Harish Salve Third Wedding : देश के शीर्ष वकील हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में की तीसरी शादी, ये है दुल्हन का नाम
G20 Summit 2023 : इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की एडवाजरी में धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की सूची में रखा है। इसके साथ ही आयोजन स्थल के सबसे नजदीकी स्टेशन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने 7 सितंबर की रात से लेकर 11 सितंबर की शाम तक एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले यात्रियों को मेट्रो सेवा के इस्तेमाल के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें : Delhi Riots Case : दिल्ली दंगाः आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मिली जमानत, फिलहाल हिरासत में ही रहेंगे
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------