नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Firecrackers Ban : राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। Delhi Pollution Control Committee (DPCC) ने यह आदेश आज जारी किया। आदेश के मुताबिक कई विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि COVID-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अंदेश है और पटाखों को फोड़कर बड़े पैमाने पर जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे, जिससे Social Distance के नियम का उल्लंघन होगा, Air Pollution का High Level Delhi में गंभीर स्वास्थ्य मसलों का कारण बनेगा।
यह भी पढ़ें : New Rules From October – 1 अक्टूबर से होंगे यह बदलाव, जाने आप पर क्या पड़ेगा असर
Firecrackers Ban : आदेश में कहा गया है कि Air Pollution और श्वसन संक्रमण के बीच अहम संबंध को देखते हुए, महामारी संकट की वजह से पटाखे फोड़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। DPCC ने आदेश में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 1 जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। DPCC ने District Magistrates और Deputy Commissioners of Police से कहा है कि वे निर्देशों पर अमल कराएं और Daily Action Report जमा करें।