नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- ED Raid on Mukhtar Ansari : प्रवर्तन निदेशालय ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इतना ही नहीं मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर भी छापेमारी की गई है। ईडी ने मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर शिकंजा कसा है।
यह भी पढ़ें : YouTube Channels Blocked : मोदी सरकार का एक्शन, एक पाकिस्तानी समेत 8 यूट्यूब चैनलों को किया गया ब्लॉक
ईडी ने दिल्ली और यूपी के लखनऊ, मऊ और गाजीपुर जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें मुहम्मदाबाद स्थित अंसारी का घर भी शामिल है। इसके अलावा ईडी ने विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। इतना ही नहीं खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी ईडी के छापे पड़े हैं।
ED Raid on Mukhtar Ansari : इतना ही नहीं पंजाब के जेल मंत्री ने दावा किया है कि मुख्तार को सिर्फ एक संदिग्ध FIR के आधार पर जेल में बंद रखा गया, ताकि उन्हें यूपी पुलिस की कार्रवाई से बचाकर रखा जा सके। पंजाब में मुख्तार अंसारी 2 साल और 3 महीने तक जेल में रहे। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्तार अंसारी को वापस लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार को यूपी के बांदा जेल लाया गया था।