
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi Riots Case : 2020 उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को आज जमानत दे दी गई। जमानत के बावजूद वह अपने खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में न्यायिक हिरासत में रहेंगे, जिसमें दंगों की बड़ी साजिश का आरोप लगाने वाला कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम मामला भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : Multi-Storey Building Collapsed : बहुमंजिला इमारत चंद पलों में बनी मलबा, चारों तरफ मची चीखों पुकार
Delhi Riots Case : मामला खजूरी खास इलाके में हुई एक घटना से संबंधित है, जहां एक निवासी अजय गोस्वामी को गोली लग गई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने ताहिर हुसैन को राहत देते हुए कहा कि जिन दो एफआईआर में हाईकोर्ट ने जमानत दी, और जो मामला सामने आया, वह निकटतम समय और स्थानों पर हुआ। यह भी नोट किया गया कि सभी एफआईआर में कई कॉमन गवाह हैं।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election : लोकसभा चुनाव समय से पहले करवाने का कोई इरादा नहींः अनुराग ठाकुर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




