नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Delhi news देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। जहां पर छापेमारी कर रही ईडी टीम पर हमला कर दिया गया। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी। बताया गया कि फार्म हाउस का नाम ए के फॉर्म है।
वहीं, इस हमले में चार-पांच लोगों को चोेटें आई हैं। उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ईडी की टीम साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी आकाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी।हमले के दौरान एक अधिकारी को भी चोट लगी है।