नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि दिल्ली के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। कई स्कूल बंद हो गए हैं।
सूत्रों के हवाले से ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि ईमेल रविवार रात 11.38 बजे स्कूलों की आईडी पर scottielanza@gmail.com से भेजा गया था, जब स्कूल बंद थे। ईमेल में लिखा कि मैंने स्कूल बिल्डिंग के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाकर रखे गए हैं। इससे बिल्डिंग को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो आप इसके जिम्मेदार होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------