मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट)– Punjab News मोहाली में शिक्षक गंभीर आरोपों से घिर गया है। फेज-6 स्थित नामी प्राइवेट स्कूल के उक्त टीचर द्वारा प्री-प्राइमरी बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनसे अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चों के परिजनों ने स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर मंदीप सिंह पर यह संगीन आरोप लगाए हैं। अब तक पांच बच्चों के परिवार वाले अपनी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे हैं।
पीड़ित बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी स्कूल टीचर के मोबाइल में अश्लील वीडियो का डेटा है और उसने चार घंटे में 130 बार अश्लील फिल्में देखी हैं। पुलिस द्वारा स्कूल टीचर का मोबाइल सर्च करने के बाद यह खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मंदीप सिंह पीटी टीचर है। कुछ बच्चों के परिजनों ने मंदीप सिंह पर आरोप लगाया कि वह उनके बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता है। बच्चों को बेसमेंट मे ले जाकर उन्हें बैड टच करता है और वीडियो दिखाकर वैसा करने को कहता है जैसा की बच्चों को वीडियो में दिखाया गया हो।