नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Policy : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति में घोटाले को लेकर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने विजिलेंस की रिपोर्ट सामने आने के बाद 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण और तत्कालीन आबाकारी आयुक्त दानिक्स आनंद कुमार तिवारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab-Haryana HC Decision : हाईकोर्ट का फैसला, 424 VIP की सिक्योरिटी में कटौती, तब तक सभी को मिलेगा एक सुरक्षा अधिकारी
Delhi Liquor Policy : एलजी ने अधिकारियों पर डिसिप्लेनरी कार्रवाई की मंजूरी दे दी है। बता दें कि नई आबाकारी नीति पर सवाल उठने के बाद सरकार ने इसे वापस ले लिया है। स्वयं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मान चुके हैं कि नई नीति से सरकार के राजस्व को हजारों करोड़ रूपय का नुकसान हुआ है।