नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Policy Case : CBI ने मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की। CBI की टीम ने सिसोदिया और उनकी पत्नी की मौजूदगी में बैंक लॉकर की जांच की। बताया जा रहा है कि ये बैंक लॉकर सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया का है। CBI ने 19 अगस्त को रेड के दौरान लॉकर की चाबी को जब्त कर लिया था। आज CBI उस लॉकर को खोलने आई थी उन्होंने हमें भी बुलाया था। जैसे हमारे घर में कुछ नहीं मिला ऐसे ही हमारे लॉकर में कुछ नहीं मिला। बस लॉकर में 70 से 80 हजार की ज्वेलरी मिली है।
यह भी पढ़ें : BJP MLA Out of Assembly : विश्वास प्रस्ताव से पहले मार्शल ने BJP विधायकों को सदन से किया बाहर
Delhi Liquor Policy Case : सिसोदिया ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने CBI भेज कर मेरे लॉकर की जांच कराई, मेरे घर की जांच कराई, यही इस बात का सबूत है कि मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से साफ है। कहीं एक पैसे का सवाल नहीं है। मुझे सच्चाई पर भरोसा है, ईश्वर पर भरोसा है। CBI के सभी ऑफिसर ने बहुत अच्छे से व्यवहार किया हमने भी पूरा कॉर्पोरेट किया। CBI के ऊपर दबाव है कि किसी भी तरह से मनीष सिसोदियो को दो तीन महीने के लिए जेल में डालो।