नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona Testing Delhi Airport : केंद्र सरकार ने हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही देश के सभी हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरान टेस्टिंग शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार शाम को ही सभी हवाई अड्डों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की।
यह भी पढ़ें : PM Modi Meeting on Covid-19 : देश में कोरोना का बढ़ा खतरा, PM मोदी की मीटिंग में हुए ये फैसले
Corona Testing Delhi Airport : उन्होंने अधिकारियों को टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए भी कहा गया। क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर पर सभी तैयारियां पूरी हों।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------