नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियातन दिल्ली के सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक के लिए बंद किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, उन्हें भी 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तैयारी कर रही है। अस्पतालों को काफी हद तक तैयार कर लिया गया है। बाकी व्यवस्था भी की जा रही है। अब तक लोगों का काफी सहयोग रहा है। उम्मीद करते हैं कि आगे भी सहयोग मिलता रहेगा।
cinema hall closed Corona epidemic daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport declared in Delhi dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news school-college and till March 31 weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport