नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update Delhi : उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में सुबह सर्दी के सितम से शुरू होती है और दिन में धूप खिलने के बावजूद सारा दिन ठंडी हवाएं चलती हैं। दिल्ली में शीतलहर की वजह से आज मौसम का सबसे ठंंडा दिन रहा। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे कम तापमान है।
यह भी पढ़ें : Plane Crashed in Nepal : नेपाल में क्रैश हुए विमान का ब्लैक बाक्स मिला
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर की स्थिति और कोहरे की वजह से मौसम काफी सर्द रहा। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। राजधानी में न्यूनतम तापमान में महज दो दिनों में करीब नौ डिग्री की गिरावट आई है। कल यह 4.7 डिग्री सेल्सियस और रविवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस था।
Weather Update Delhi : आठ जनवरी को शहर का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो आज से पहले इस मौसम का सबसे कम तापमान था। अगले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की उम्मीद है, जिसके बाद गुरुवार से तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि होगी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------