उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Compensation to Farmers Killed in UP : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों और Union Home Minister Ajay Mishra Teni की टिप्पणी के विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हुई हिंसा के मामले में U.P पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है। U.P सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 45-45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और हिंसा में घायल होने वाले लोगों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : CM 10 Steps to Control Pollution – दिल्ली के CM केजरीवाल ने प्रदूषण कंट्रोल को लेकर उठाए ये 10 बड़े कदम
Compensation to Farmers Killed in UP : इसके अलावा मृतकों के परिजनों में से किसी एक को नौकरी भी दी जाएगी। लखीमपुर खीरी हिंसा की न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए हैं, इस मामले की जांच High Court के Retired Justice की निगरानी में होगी। जिसके बाद किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। इसकी जानकारी Farmer leader Rakesh Tikait और ADG Law and Order Prashant Kumar ने दी है।