
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Air quality improves in Delhi : आज सुबह दिल्ली की एयर क्वालिटी में काफी सुधार हुआ। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक, सुबह 8 बजे ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 269 था। हालांकि, राजधानी में एयर क्वालिटी “खराब” कैटेगरी में बनी रही और शहर के कुछ हिस्सों में स्मॉग की हल्की परत अभी भी दिख रही थी। 9 दिसंबर को शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 282 रिकॉर्ड किया गया था, जिसे ‘खराब’ कैटेगरी में रखा गया था।
हालांकि, दिल्ली के कई इलाके ज़हरीले धुएं की मोटी परत में लिपटे रहे। इंडिया गेट, कर्तव्य मार्ग, आनंद विहार जैसे इलाके आज सुबह घने कोहरे में लिपटे रहे। इसके अलावा, गाज़ीपुर इलाका भी ज़हरीले धुएं की मोटी चादर से ढका रहा। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों को ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा गया। CPCB के डेटा के मुताबिक, जहांगीरपुरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वज़ीरपुर में यह 305 और विवेक विहार में 306 था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











